खाना न पचने पर अपनाएं ये छोटे-छोटे घरेलू टिप्स
1- नींबू को काटकर नमक डालकर गर्म करके चूसने पर खाना आसानी से पच जाता है।
2- दही में सिका हुआ जीरा, नमक और कालीमिर्च डाल कर रोज खाने से खाना जल्दी पच जाता है।
3- दो लौंग पीसकर उबलते हुए आधा कप पानी में डाले फिर ठंडा करके पी जाएं। इसे रोज तीन बार करें।
4- प्याज काटकर नींबू निचोड़ कर भोजन के साथ खाने से बदहजमी दूर होता है।
5- तीन ग्राम राई को पीसकर पानी में घोलकर पीने से फायदा मिलता है।
6- खाने के बाद तुलसी और कालीमिर्च चबाने से अपच की समस्या खत्म हो जाती है।
7- खाने के बाद छाछ पीने से भी लाभ होता है।
8- दालचीनी, सौंठ और इलायची थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर खाएं अपच की समस्या नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें