गुरुवार, 19 सितंबर 2019

यहां पर कानों में डालने की दवाई (ईयर ड्रॉप्स) बताई जा रही है जिन्हें कान के विभिन्न रोगों में प्रयोग किया जाता है।

 ● कैमोमिला Q,  बेलाडोना Q,  मुलेन ऑयल। इन सभी को 40-40 बूंद की मात्रा में लें। फिर इस मिश्रण को ग्लिसरीन की 200 बूंद में मिलाकर रख लें। कान को साफ करके उसमें प्रतिदिन तीन बार 2-2 बूंद डालें। इस दवा से कान-दर्द, कान का बहना, कान में आवाज होना, बहरापन आदि में लाभ होता है। इस दवा का प्रयोग बच्चों पर ना करें।

 ● ग्रेफाइटिस Q,  कैमोमिला Q, बेलाडोना Q,  मुलेन ऑयल।  इन सभी को 20-20 बूंद की मात्रा में मिला लें। कान को साफ करके उसमें प्रतिदिन 3 बार 2-2  बूंद डालें। इस दवा से कान का दर्द, भारीपन, कान बहना, कान में फुंसी, कान में आवाज होना, खुजली होना, बहरापन आदि में बहुत लाभ होता है।

 ● बेलाडोना Q,  एसिड बोरिक Q,  कैलेंडुला ऑफ Q,  मुलेन ऑयल।  सभी 10-10 बूंद लें। फिर इसमें ग्लिसरीन की 50 बूंद मिला लें। इसे कान को साफ करके प्रतिदिन दो-दो बूंद दो बार डाले। इससे कानों से पानी या मवाद आना, कान में घाव या फोड़ा होने के कारण दर्द होना, कान में भनभनाहट सी सुनाई देना,  कम सुनाई देना आदि में लाभप्रद है। संक्षेप में कान के प्रायः समस्त रोगों में लाभप्रद है।

 ● बोरिक एसिड Q - 1 ड्राम,  प्लेंटेगो मेजर Q - 2 ड्राम।  इन दोनों को शुगर ऑफ मिल्क 60 ग्रेन में मिला लें। जब पाउडर सुख जाए तो कान बहने की स्थिति में कान की सफाई करके इस पाउडर की थोड़ी सी मात्रा कान में फूंकना चाहिए। 

बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

लहसुन 

: 200 ग्राम लहसुन पीसकर उसमें 60 मिली शहद मिलाकर एक साफ-सुथरी शीशी में भरकर ढक्कन लगाएं और किसी भी अनाज में 31 दिन के लिए रख दें। 31 दिनों के बाद 10 ग्राम की मात्रा में 40 दिनों तक इसको लें। इससे यौन शक्ति बढ़ती है।
लहसुन का सेवन करने वालों को टीबी रोग नहीं होता. लहसुन एक शानदार कीटाणुनाशक है, यह एंटीबायोटिक दवाइयों का अच्छा विकल्प है. लहसुन से टीबी के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.
प्रयोग-1 बेजोड़ एंटीबायोटिक
सबसे पहले लहसुन के छिलके उतार दीजिए उसके बाद एक कली के तीन-चार टुकड़े कर लें. सुबह-शाम भोजन के आधा घंटे बाद काटे हुए दो टुकड़ों को मुंह में रखें और धीरे-धीरे चबाएं. जब अच्छी तरह से उस लहसुन का रस बन जाए तब थोड़ा स पानी पीकर सारी चबाई हुई लहसुन को निगल जाएं. अगर आप लहसुन का तीखापन सहन नहीं कर सकते तो एक-एक मनुक्का में दो-दो टुकड़े रखकर चबाएं.
प्रयोग-2 हर दर्द का रामबाण उपाय
लहसुन की चार कलियां छील ले और उन्हें तीस ग्राम सरसों के तेल में डाल दें. उसमें आधा चम्मच अजवाइन के दाने डालकर धीमी-धीमी आंच पर पकने दे. जब लहसुन और अजवाइन काली हो जाए तब तेल उतारकर ठंडा कर छान लें. अब इस गुनगुने गर्म तेल से मालिश करे. ऐसा करने से हर प्रकार का बदन दर्द दूर हो जाता है.
विशेष- अस्थमा का अचूक उपाय
लहसुन को दमा के इलाज में बहुत कारगर माना जाता है. इसके लिए 300 मिली दूध में लहसुन की पांच कलियां डालकर उबालें और इस मिश्रण का हर रोज सेवन करे. इससे दमे की शुरुआती अवस्था में काफी फायदा मिलता है. इसके अलावा अदरक की गरम चाय में लहसुन की दो कलियां मिलाकर पीने से भी अस्थमा पर नियंत्रण पा सकते है.

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

खाना पचने पर अपनाएं ये छोटे-छोटे घरेलू टिप्स

1- नींबू को काटकर नमक डालकर गर्म करके चूसने पर खाना आसानी से पच जाता है।

2- दही में सिका हुआ जीरा, नमक और कालीमिर्च डाल कर रोज खाने से खाना जल्दी पच जाता है।

3- दो लौंग पीसकर उबलते हुए आधा कप पानी में डाले फिर ठंडा करके पी जाएं। इसे रोज तीन बार करें।

4- प्याज काटकर नींबू निचोड़ कर भोजन के साथ खाने से बदहजमी दूर होता है।

5- तीन ग्राम राई को पीसकर पानी में घोलकर पीने से फायदा मिलता है।

6- खाने के बाद तुलसी और कालीमिर्च चबाने से अपच की समस्या खत्म हो जाती है।

7- खाने के बाद छाछ पीने से भी लाभ होता है।


8- दालचीनी, सौंठ और इलायची थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर खाएं अपच की समस्या नहीं होगी।

How To Make Aloe Vera Gel At Home

How To Make Aloe Vera Gel At Home!
Aloe vera gel is a great healer that can soothe sunburns or irritated skin. Fresh gel can be harvested directly from an aloe vera plant and stored for future use. Aloe vera is safe and non-toxic, provided steps are taken to remove the aloin, or mucilage gel before consuming. The methods listed are solely for educational purposes and are not meant to be taken as medical or nutritional advice.
Instructions for Making Own Aloe Vera Gel
Many people use an aloe plant to treat a burn or cut by simply cutting a piece of the leaf off and squeezing or rubbing the liquid onto their skin. Although this method is effective, it wastes most of the valuable inner gel of the leaf. To properly remove the inner gel of an aloe vera leaf, the leaf needs to be fileted instead of simply squeezed. This process also
When ready to harvest the gel from an aloe leaf, choose an outer leaf that is healthy and grows toward the bottom of the plant. To remove the leaf, cut it at an angle close to the plant’s base. Plants that are too immature to harvest will not have leaves growing close to the ground.
Once you cut the leaf from the plant, place it upright in a container in a slightly tilted position. Let the leaf stay in that position for approximately 10 to 12 minutes, allowing the sap to drain from the leaf.
Place the aloe leaf on a flat surface such as a cutting board. Carefully cut off the tip of the leaf and the pointed rough edges on both sides using a very sharp knife. Make certain to cut both sides of the leaf all the way from top to bottom.
Separate the front and back of the leaf by slicing it lengthwise from the inside.
Scoop out both the slimy mucilage gel and the clear inner gel which appears more as a solid gel. For most leaves, a spoon works for scooping out the gel. If the leaf is very large, a butter knife may work best. When removing the gel, it is important to press down lightly but firmly, being careful not to remove any remaining sap.
Storing the Aloe Vera Gel
Store the aloe gel in the refrigerator in a plastic container that is safe for food storage or a glass container. The best container choice is a dark green or brown glass jar, which helps to keep out light. Many people add a drop of vitamin E and a small amount of citric acid powder to prevent discoloration and make the aloe vera gel last longer. In place of citric acid powder, simply crush a vitamin C tablet into powder or use a drop of grapefruit seed extract.